China Virus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में बच्चों में हो रही श्वसन संबंधी बीमारियों को देखते हुए भारत में तैयारी की समीक्षा करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी गयी है.इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इसपर मंत्रालय की पैनी नजर है.
सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश 'कोविड-19 की रणनीति की तरह जरूरी दिशानिर्देश' लागू करें. जिला और राज्य निगरानी द्वारा ILI/SARI के रुझानों की बारीकी से निगरानी की जाएगी. श्वसन संबंधी बीमारी में मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और समीक्षा की जा रही है.
China Virus: चीन में फैल रहे H9N2 पर करीब से नजर रख रहा भारत- स्वास्थ्य मंत्रालय