एक अच्छे पार्टनर की तलाश तो हर किसी को होती है. फिर उसके लिए डेटिंग ऐप्स, मैट्रीमोनियल साइट्स ना जाने क्या क्या करना पड़ जाए. लेकिन चीन के रहने वाले 34 साल के जोउ शिनपेंग की कहानी बिल्कुल अलग है. जोउ शिनपेंग को जब खुद के लिए जीवनसाथी नहीं मिली तो उन्होंने मैचमेकिंग बिजनेश शुरू किया और आज की डेट में उन्होंने 300 जोड़ियों को मिलाया है.
शिनपेंग कहते हैं कि वह अपने यंग एज में करीब 20 ब्लाइंड डेट्स पर गए, लेकिन किसी लड़की से बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने दूसरों की जोड़ियां बनाने का बीड़ा उठा लिया. साल 20216 में डेटिंग से निराश होकर उन्होंने खुद ही मैचमेकिंग का काम शुरू कर दिया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में जोउ ने जोड़ियां बनाने वाले के तौर पर काम शुरू किया. वह दूल्हा चाहने वाले परिवारों को दुल्हन चाहने वाले परिवालों से मिलवाने लगे. धीरे-धीरे वह फुल टाइम मैचमेकर बन गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, जोउ को ये बिजनेश शुरू किए 7 साल का समय हो गया है. इससे वो अच्छी कमाई कर लेते हैं. इन सालों में उन्होंने 300 जोड़ियां भी मिलाई हैं. हालांकि अपने काम के दौरान ही जोउ की एक मुलाकात एक लड़की से हुई. बाद में उसी लड़की के साथ जोउ ने घर बसा लिया. जोउ कहते हैं कि उन्हें अपना काम अच्छा लगता है. वह अभी भी मैचमेकिंग का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें- Terminalia Tomentosa Tree: पेड़ की छाल को काटा तो निकलने लगी पानी की बौछार, देखें रहस्यमयी वीडियो