चीन में बने सीसीटीवी कैमरे (Chinese CCTV) क्या बीजिंग के आंख-कान की तरह काम कर रहे हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) पर इस गंभीर खतरे को लेकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने मांग की है कि प्रधानमंत्री सरकारी कार्यालयों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगाने पर प्रतिबंध लगाएं, साथ ही अपील की है कि सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए कैंपेन चलाए कि वह अपने घरों में चीनी सीसीटीवी कैमरे ना लगवाएं.
UP News: गाजियाबाद के 33% इलाके में पाने का पानी दूषित, कई जगहों पर सीवर और नल का पाइप एक - रिपोर्ट
अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर ये चिंता जाहिर की है. विधायक का कहना है कि चीन के सीसीटीवी कैमरे उसके लिए आंख और कान बन गये हैं. विधायक का कहना है कि चीन लगातार एलएसी पर आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है, ऐसे में वो हमारे आईटी के बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहा है इसे में भारत को तुरंत कदम उठाने की जरुरत है.