वेल्लोर (Vellore) के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College) में छात्रों की रैगिंग (ragging) के नाम पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का एक हैरान कर देने वाला वीडियो (video viral)सामने आया है. इसमें बताया गया कि फ्रेशर्स को किस तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ा. वीडियो में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैंगिंग के नाम पर अर्धनग्न अवस्था में दौड़ाया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फ्रेशर्स सिर्फ अपने अंडरवियर में घूम रहे हैं और उन पर फायर हाइड्रेंट से पानी छिड़का जा रहा है. छात्रों को अश्लील कृत्यों की नकल करने को कहा जा रहा है.फ्रेशर्स को अपने अंडरवियर में परेड करने के लिए मजबूर किया गया. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह थी कि इस घटना को वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टरों के सामने अंजाम दिया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज (college administration) से लेकर सरकार तक एक्शन (action) में आ गई. प्रिंसिपल ने मामले में इंटरनल जांच के बाद आनन-फानन में 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया.
ये वीडियो पोस्ट करने वाले रेडिट पोस्ट से वीडियो को हटा लिया गया है, लेकिन अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो अभी भी वायरल है. वीडियो को कथित तौर पर 9 अक्टूबर को 'जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल' प्रतियोगिता के बाद शूट किया गया था.