पूरी दुनिया आज क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट (Celebrate Christmas) कर रही है. भारत में दो साल बाद उल्लास के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. 25 दिसम्बर को प्रभू यीशू के जन्मदिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गिरिजाघरों (Church) से लेकर सड़कों और बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. गोवा, असम और केरल से लेकर यूपी तक लोगों ने कैरल गाकर (singing carol) और केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी. देर शाम दुनिया भर के सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया
Christmas 2022: मेरी क्रिसमस क्यों कहते हैं, हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं? जानें क्या है वजह...
क्रिसमस को लेकर मान्यता है कि सबसे पहले क्रिसमस का त्योहार रोम देश में मनाया गया था. यहां इस दिन को सूर्य देवता के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.