क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के मौके पर कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी आने से डर का माहौल पैदा हो गया है. क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Govt.) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गाइडलाइंस जारी की हैं. जिसमें लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचें, 2 गज की दूरी बनाए रखे और मास्क का इस्तेमाल करें. लेकिन पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. गोवा में क्रिसमस और नए साल से पहले विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है.
ये भी देखें: देश- विदेश में क्रिसमस की मची 'धूम', लोगों में जबरदस्त उत्साह
यही कारण है कि राज्य में होटलों में पैर रखने की भी जगह नहीं है.इसी वजह से मुख्यमंत्री सावंत ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्य 2 जनवरी, 2023 तक महामारी संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा,लेकिन साथ ही सावंत ने लोगों से खुद ही सावधानी बरतने की अपील की.
ये भी देखें: तुनिशा की हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही है जांच, मां ने दोस्त पर लगाएं आरोप
इसके साथ ही उत्तराखंड, केरल , कर्नाटक, दिल्ली और हिमाचल सहित सभी जगहों के मुख्यमंत्रियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.