ICSE, ISC Board Result 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज 14 मई को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. ICSE में 98.94% और ISC में 96.93% छात्र पास हुए हैं. रिया अग्रवाल रहीं ISC 12th क्लास टॉप किया है. स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर अपना बोर्ड देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट