चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है. यहां एक शख्स को अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया. जिसके चलते वो बेहोश हो गया. इसी दौरान वहां तैनात जवानों की नजर इस शख्स पर पड़ी. CISF जवानों ने बिना देरी किए उस शख्स को स्ट्रेचर पर लिटाया और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation) यानी सीपीआर देने लगा. CPR से शख्स के पल्स रेट (Pulse Rate) में सुधार होने लगा. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें: HP: कुल्लू में खाई में जा गिरी टूरिस्टों से भरी ट्रैवलर बस...दर्दनाक हादसे में 7 की मौत, 10 घायल
तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि स्ट्रेचर पर लेटे शख्स को एक सीआईएसएफ का एक जवान सीपीआर दे रहा है और उसके चारों ओर दूसरे जवान और लोग खड़े हैं. इस वीडियो को सीआईएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. शख्स को सीपीआर देते CISF जवानों का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही हर कोई इसके लिए जवानों की तारीफ भी कर रहा है.