Delhi Metro: दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन के एलिवेटेड ट्रैक पर खड़े होकर एक महिला को कूदने की धमकी देते हुए देखा गया. वीडियो में दिखता है कि हाथ में फोन लिए वह बॉउंड्री पार करती है और रेलिंग पर चढ़ जाती है. इसके बाद CISF अधिकारियों की मुस्तैदी से लड़की की जान बच जाती है.
महिला का रेस्क्यू करने के लिए अधिकारियों का एक समूह तुरंत उसके पास पहुंचता है. इससे पहले कि महिला को उनके आने एहसास होता, वो पहुंचकर उसे बचा लेते हैं. वीडियो में यह भी दिखता है कि नीचे मौजूद भीड़ उसे तब तक रोके रखती है जब तक अधिकारी उस तक नहीं पहुंच जाते.
'Congress की लूट 70 साल से जारी' पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना