Tejashwi Yadav: जमीन के बदले नौकरी घोटाले (land for job scam Bihar) में आरोपी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) को शनिवार को CBI ने अपने दफ्तार में तलब किया था. लेकिन तेजस्वी ने पत्नी की बीमारी का हवाला (citing wife's illness) देते हुए CBI से समय टालने की मांग की. बता दें इस मामले में लालू यादव और उनका पूरा परिवार जांच के घेरे में है. इससे पहले भी 4 फरवरी को CBI ने तेजस्वी (CBI summoned Tejashwi yadav) को जांच के लिए पेश होने को कहा था. उस समय भी यादव ने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देते हुए जांच को टाल दिया था.
Shantanu Banerjee: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी की जानकारी ED ने की लीक!
बता दें साल 2006-7 के दौरान एक कंपनी AK INFOSYSTEM ने 6-7 जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी. रजिस्ट्री के समय जमीन की कीमत 2 करोड़ दिखाई गई थी. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 10 करोड़ थी. बाद में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कंपनी में एंट्री कर ली और करीब आधे शेयर अपने नाम कर लिए. जांच के बाद ऐसे 10 लोगों को चिन्हित किया गया, जिन्हें रेलवे में उस समय ग्रुप डी की नौकरी मिली और उसके बदले जमीन की रजिस्ट्री की थी.