सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के Badgam और Pulwama में दो अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुईं. आतंकियों की गोली का शिकार हुए एक नागरिक की मौत हो गई जबकि दूसरी जगह एक बाहरी शख्स घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने तजमुल मोहिउद्दीन राथर के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. मामला मध्य कश्मीर के बडगाम के गोथपोरा इलाके की है. घायल राथर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
उधर, दूसरी घटना पुलवामा जिले में हुई. यहां बिहार के रहने वाले बिसुजीत कुमार सर्कुलर रोड पर आतंकियों की गोली का शिकार हुए.
इससे पहले, रविवार को भी पुलवामा में एक बाहरी मजदूर बिजनौर के रहने वाले कारपेंटर मोहम्मद अकरम (40) को गोली मारी गई थी.