CJI DY Chandrachud: सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा है कि निचली अदालतें (lower courts) जमानत (bail) देने से कतराती हैं. उन्होने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें मामलों की समझ नहीं है, बल्कि जज (judges) जघन्य अपराधों में जमानत देने से निशाना बनाए जाने से घबराते हैं.' दिल्ली बॉर काउंसिग ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होने ये बातें कहीं.कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए.
Ukraine News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक, बढ़ाया मदद का हाथ
पूर्व सीजेआई यूयू ललित की तरह सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का भी पूरा फोकस लोगों को कम समय में न्याय देने पर है.इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेंडिंग केस के बढ़ते बोझ को कम करने की कोशिश की जा रही है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने हाल ही में रोजाना 70 हजार पेंडिंग मामलों को निपटाने का तरीका खोजा है. उन्होंने नियम बनाया है कि अब सुप्रीम कोर्ट की सभी 13 बेंच के सामने हर दिन 10-10 जमानत याचिका और 10-10 ट्रांसफर केस की सुनवाई होगी.