Supreme Court News: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और एक वकील के बीच 3 जनवरी को तीखी बहस हो गई. एक याचिका की लिस्टिंग को लेकर वकील तेज आवाज में बोलने लगे, इसके बाद CJI चंद्रचूड़ भड़क गए. वकील की ऊंची आवाज पर नाराजगी जताते हुए सीजेआई ने उन्हें टोका और चेतावनी दी कि उन्हें कोर्ट से बाहर निकाला जा सकता है.
सीजेआई ने फटकार लगाते हुए वकील की सामान्य कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. अपने 23 साल लंबे करियर का हवाला देते हुए चंद्रचूड़ ने कहा कि ऊंची आवाज के जरिए अदालत को डराने की कोशिश सफल नहीं होगी. हालांकि इसके बाद वकील ने तुरंत माफी मांग ली.
CAA को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'धर्म के आधार पर बनाया गया कानून'