चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सेक्सुअल ओरिएंटेशन का जज की काबिलियत से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने समलैंगिक वकील सौरभ कृपाल की पदोन्नति को लेकर हो रहे विवाद पर ये बयान दिया.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: 'पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी फैला रहे हैं अफवाह, आप भरोसा ना करें', केंद्र का अलर्ट
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में CJI ने कहा कि जजों की क्षमता को सेक्सुअल ओरिएंटेशन से नहीं जोड़ा जा सकता है. बता दें कि इस साल जनवरी में सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल के हाईकोर्ट जज बनाए जाने पर खुफिया एजेंसियों के एतराज को खारिज कर दिया था. CJI ने कहा कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में उनसे जुड़े जिन पहलुओं की बात की गई है, वो पहले से ही सार्वजनिक डोमेन पर मौजूद हैं.