CJI DY Chandradhud: देशभर में आज यानी 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के लाल किले से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक पूरा देश राष्ट्रभक्ति में लीन है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का ताजा बयान सामने आया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि हमारे लिए इस तथ्य को पहचानना महत्वपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट बार, देश की अग्रणी बार के रूप में, कानून के शासन की सुरक्षा के लिए खड़ा है...हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें.
बता दें कि इससे पहले कई मौकों पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच तकरार की खबरें सामने आती रही हैं. हाल ही में दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मुद्दे पर भी ऐसा देखने को मिला था. इससे पहले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सीजेआई के नाम से एक फर्जी संदेश वयारल हो रहा था. जिसमें सरकार के खिलाफ सख्त लहजे का इस्तेमाल किया गया था. मामला बढ़ता देख सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस ट्वीट का खंडन कर दिया. इस बीच अब सीजेआई का यह बयान काफी महत्तपूर्ण है.