सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज एमआर शाह के सेवानिवृत होने पर सोमवार को उनकी विदाई समारोह में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने तारीफ करते हुए उन्हें‘टाइगर शाह’की उपाधि दी, और कहा कि आप बहुत याद आएंगे.
अपने दोस्त और सहयोगी जस्टिस शाह के लिए उन्होंने पाकिस्तानी कवि ओबैदुल्ला अलीम की एक शायरी पढ़ते हुए कहा- आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा.