भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना (Chief Justice N V Ramana) ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को 'साइलेंट किलर' (Omicron variant silent killer) बताया है. उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट की चपेट में आने के बाद इससे उबरने में लंबा समय लगता है. दरअसल CJI ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में शारीरिक तौर पर सुनवाई फिर से शुरू करने पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की. जस्टिस रमना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैं 25 दिनों से ओमिक्रॉन से जूझ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं पहली लहर में कोविड संक्रमित हुआ था लेकिन 4 दिनों में ठीक हो गया था लेकिन इस लहर में 25 दिन हो गए हैं और मैं अभी भी पीड़ित हूं.
भारत के मुख्य न्यायाधीश की यह टिप्पणी तब आयी जब सुप्रीम कोर्ट बार संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने शीर्ष न्यायालय से अदालत में लोगों की मौजूदगी में मुकदमों की सुनवाई पूरी तरह शुरू करने का अनुरोध किया. हालांकि सीजेआइ फिलहाल इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं. जस्टिस रमना ने कहा कि अब संक्रमण के मामलों में 15,000 की वृद्धि हुई है.