Chief Justice of India: देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dhananjay Yashwant Chandrachud) होंगे. CJI यूयू ललित (UU Lalit) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में इनके नाम का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है. चंद्रचुड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे. उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा.
दरअसल, केंद्र सरकार ने CJI यू यू ललित से अगले CJI के नाम की सिफारिश करने को कहा था. यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक है. परंपरा के मुताबिक, CJI दूसरे वरिष्ठ जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं. अभी जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ दूसरे वरिष्ठतम जज हैं.
यह एक तरह की परंपरा है, जिसके मुताबिक केंद्र की ओर से औपचारिक आग्रह मिलने पर चीफ जस्टिस अपनी रिटायरमेंट से करीब महीने भर पहले एक बंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं. हालांकि, चीफ जस्टिस अपने बाद सबसे वरिष्ठ जज के नाम की सिफारिश करते हैं, जिसके बाद सरकार उनकी नियुक्ति करती है.
Weather update: आज भी नहीं थमेगी आफत की बारिश, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी. आज उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान कर दिया है. CJI यूयू ललित ने सभी जजों के साथ बैठक करने के बाद केंद्र सरकार को नाम भेजा है.