Morning News Brief: केंद्र और केजरीवाल सरकार में फिर टकराव! दिल्ली में झमाझम बारिश ने लौटाई सर्दी

Updated : Mar 23, 2023 08:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. आज क्यों पेश नहीं होगा दिल्ली सरकार का बजट?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार की मानें तो केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से अब तक बजट को अप्रूवल नहीं मिला है.

2. PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अधिकारियों पर एक्शन

PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने तत्कालीन डीजीपी, फिरोजपुर के तत्कालीन DIG, तत्कालीन एसएसपी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. 

3. 'हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM'

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जाएगा. हमको मुख्यमंत्री नहीं बनना है और न सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री. हम जहां हैं खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम करने में खुशी है.

4. दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने लौटाई सर्दी

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हुई झमाझम बारिश व ठंडी हवा से अधिकतम तापमान 32 से गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कारण सुबह-शाम की ठंड लौट आई है. 

5. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की गुरुग्राम में दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक स्विमिंग पूल की गहराई लगभग 4 फीट है, जो एक वयस्क के डूबने के लिए पर्याप्त नहीं है. 

6. मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से 70 करोड़ की हेरोइन जब्त

डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट पर अदीस अबाबा से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है. जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 9.97 किलो ड्रग्स मिला था. 

7. दिल्ली: खराब मौसम के कारण कई उड़ान डायवर्ट

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से सोमवार को कुल 10 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है. इनमें से 7 को जयपुर और तीन को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है.

8. टेक्सास में एक हाई स्कूल परिसर में गोलीबारी, एक छात्र की मौत

अमेरिका के टेक्सास के उपनगरीय इलाके अर्लिंगटन में एक छात्र ने सोमवार को एक हाई स्कूल परिसर में गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

9. अमेजन फिर से करने जा रही छंटनी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने अलग अलग डिपार्टमेंट्स में करीब 9000 लोगों की छंटनी की तैयारी में है. यानि इस राउंड को मिलाकर कंपनी 27,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है.

10. 48 घंटे में बांग्लादेश ने दूसरी बार तोड़ा अपना रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के लिए दूसरे वनडे में मुश्फिकुर रहीम ने शानदार शतक ठोका. रहीम ने महज 60 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. मुश्फिकुर रहीम ने 100 रन की अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के उड़ाए. यानी 16 गेंद में ही उन्होंने 68 रन ठोक डाले.     

politics live updatesNarendra ModiArvind KejriwalWeatherMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?