अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली के जश्न को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस मामले में एएमयू प्रशासन की कथित एकतरफा कार्रवाई के विरोध में कुछ छात्र नेताओं द्वारा कक्षाओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया. खबर है कि फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रेमेसिस में शांति है लेकिन तनाव बरकरार है.
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कक्षाएं शुरू होने के तुरंत बाद एएमयू प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाने वाले छात्रों का एक ग्रुप क्लासों में पहुंचा और 'अनिश्चितकालीन बहिष्कार' के आह्वान के तहत छात्र—छात्राओं को कक्षाओं में जाने से रोका.
AMU के प्रवक्ता उमर पीरजादा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा 'झूठी कहानी' फैलाई जा रही है कि एएमयू के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को परिसर में होली समारोह आयोजित करने से 'रोका' था. उन्होंने कहा, 'एएमयू को हमेशा से भाईचारे और समन्वयवादी संस्कृति का गढ़ होने पर गर्व है और रंगों का त्योहार मनाना इस संस्कृति का एक अनिवार्य हिस्सा है.'
इस बीच, एएमयू प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाने वाले छात्रों ने आज दोपहर बाब—ए—सर सैयद गेट पर धरना दिया। उन्होंने मांग की है कि होली से पहले समारोह को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के संबंध में एक ‘क्रॉस’ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में एएमयू के अधिकारियों ने 'एकतरफा' कार्रवाई करते हुए आदित्य प्रताप सिंह नामक छात्र की तहरीर पर तो मामला दर्ज करवा दिया लेकिन उसके खिलाफ परिसर में माहौल खराब करने की कोशिश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई.
Tamil Nadu: सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर, राज्यपाल ने DMK नेता पोनमुडी को दिलाई शपथ