Clean cheat to Medan Pharma: मेडेन फार्मा की खांसी की दवा (cough syrup) के नमूने गुणवत्ता पर खरे पाए गए हैं. यानी मेडेन फार्मा को क्लीन चीट मिल गई है. संसद में सरकार ने कहा कि मेडन फार्मा का सीरप स्टैंडर्ड क्वालिटी का है और इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं पाई गई है. इससे कुछ सप्ताह पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस बात की आशंका है कि कंपनी के कफ सिरप को गाम्बिया में बच्चों की मौत (death of children in gambia) से जोड़ा जा सकता है.
दरअसल WHO की टिप्पणी करने के बाद भारत सरकार ने सोनीपत के कुंडली में मेडेन फार्मास्युटिकल्स की जांच की थी. जांच का मकसद उन तथ्यों का पता लगाना था, जिनके कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: शराबकांड पर CM नीतीश बोले- दारू पीकर मरने से सरकार नहीं देगी मुआवजा