दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) को प्रदूषण से बचाने के लिए 4 जून यानी रविवार को लोगों ने ह्यूमन चेन (Human Chain) बनाकर एक अनोखी पहल शुरू की. यमुना नदी को सीवेज और औद्योगिक कचरे से बचाने के लिए लोगों ने 22 KM की ह्यूमन चेन बनाई. आईटीओ, वजीराबाद, कालिंदीकुंज, गीता कालोनी समते दिल्ली के कई इलाकों में इस तरह की ह्यूमन चेन बनाई गई. इस दौरान हाथों में हाथ डाले लोगों ने यमुना की निर्मलता को वापस लाने का संकल्प लिया.
ये भी देखें: फिर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत
इस पहल में लोगों के साथ साथ कई राजनेताओं ने भी हिस्सा लिया. जिसमें बीजेपी के पूर्व संगठन सचिव गोविंदाचार्य, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे.
ये भी देखें: पीड़ित परिजनों को राहत देने के लिए LIC ने दी नियमों में ढील, जल्दी मिलेगी बीमे की राशि