ED द्वारा भेजे गए समन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस बाबत सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए ED के समन को गैरकानूनी बताया है. बता दें कि शराब घोटाला मामले में ED सीएम केजरीवाल को नौ समन भेज चुकी है और इस समन पर सियासी संग्राम शुरू हुआ है. बीजेपी नेता समन को आधार बनाकर मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा. संबित पात्रा बोले, "नौ समन पर 18 बहाने लगाए जा रहे हैं और बेल को राहत समझने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें."संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिन-रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले अब समन से भाग रहे हैं. आप नेताओं ने भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है.