सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए गिरफ्तारी को कानूनन सही माना है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के ‘‘समय’’ पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन बताया था.
दिल्ली हाईकोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी पर बीजेपी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, मुजरिम मुजरिम होता है...देश में हर किसी को भारत के कानून का पालन करना होगा, आज माननीय न्यायालय के आदेश ने AAP के गैंग लीडर को आईना दिखा दिया है, ED द्वारा एकत्र किए गए सबूत बताते हैं कि सरगना अरविंद केजरीवाल हैं... AAP बेनकाब हो गई है.”