कथित शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेशन कोर्ट का रुख किया है. सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी किए गए समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट जाने का फैसला किया.
बता दें कि शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था. CM केजरीवाल के लगातार समन के बावजूद भी पेश ना होने के चलते ED ने उनके खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थीं. अहम ये है कि ED के कई समन के बावजूद भी सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हो रहे थे और लगातार इस समन को गैरकानूनी बता रहे हैं.