राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रदेश की जनता को 100 यूनिट (100 Units) बिजली फ्री (Electricity Free) देने का ऐलान किया है साथ ही उन्हें पुरानी बिजली बिल देने से राहत दी गई है.उन्होने ट्वीट करते हुए कहा है कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता के फीडबैक के आधार पर बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में बदलाव किया गया है. उनका कहना है कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला है जिसके आधार पर बड़ा फैसला लिया गया है. सीएम गहलोत के मुताबिक वैसा घर जहां 100 यूनिट से ज्यादा बिजली बिल आता है उन्हें भी 100 यूनिट तक बिजली बिल नहीं देना होगा यानी कितना भी बिल क्यों ना आ जाए, शुरुआती 100 यूनिट का शुल्क नहीं देना होगा. सीएम गहलोत के मुताबिक मध्यम वर्ग का खास ख्याल रहते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे साथ ही इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.
सीएम गहलोत ने बुधवार रात करीब 10 बजे ट्वीट किया था थि 10.45 पर वो बड़ी घोषणा करनेवाले हैं जो प्रदेशवासियों को राहत देगी.