Bhagwant Mann's Wedding Today: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) एक बार फिर शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. सीएम मान डॉ गुरप्रीत कौर (Who is Gurpreet Kaur) के साथ 7 जुलाई को शादी करेंगे. इस बीच आपको बताते हैं कि कौन थी भगवंत मान की पहली पत्नी और क्यों हुआ था सीएम मान का उनसे तलाक....
48 साल के भगवंत मान की पहली पत्नी का इंदरप्रीत कौर थी. जिससे उनका 2015 में तलाक हो गया था. हालांकि इसकी कोई खास बजह तो सामने नहीं आई, लेकिन भगवंत मान ने तलाक के बाद अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वो राजनीति के लिए पत्नी से अलग हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price Hike : आम आदमी को झटका! घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा
उन्होंने कहा था कि मैंने पंजाब को परिवार के ऊपर चुना है. इंदरप्रीत कौर फिलहाल अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं. ये दोनों बच्चे बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान पिता मान सीएम भगवंत मान अलग रहते हैं. हालांकि भगवंत मान के बच्चे हाल के दिनों में उनके साथ देखे गए हैं. भगवंत मान के सीएम बनने पर एक इंटरव्यू में इंदरप्रीत कौर ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं.
ये भी पढ़ें: Maa Kaali Row: महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, TMC ने झाड़ा पल्ला-BJP भी अड़ी, जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि अब सीएम बनने के बाद मान दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अपनी इस शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने कुछ खास लोगों को ही दावत दी है. इसमें दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है. उनकी शादी पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में होगी.