CM Gehlot's Claim: 'वसुंधरा राजे और 2 अन्य BJP नेताओं ने हमारी सरकार को गिरने से बचाया था' गहलोत का दावा

Updated : May 07, 2023 23:12
|
Editorji News Desk

CM Gehlot's Claim: राजस्थान (Rajasthan) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच रविवार को  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने धौलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साल 2020 में जब उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने बगावत की थी तो बीजेपी (BJP) की नेता और राज्य की पूर्व सीएम वशुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने उनकी मदद की थी.

गहलोत ने कहा वशुंधरा राजे और बीजेपी के दो अन्य नेता शोभारानी जी और कैलाश मेघवाल ने उनकी सरकार को गिरने से बचाया था. गहलोत के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हलचल पैदा हो गई है और उनके बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि गहलोत के तत्कालीन डिप्टी सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों ने जुलाई 2020 में गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था.

अशोक गहलोत ने ये भी दावा किया कि 2020 में उनकी सरकार के खिलाफ बगावत में शामिल कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लिए गए पैसे वापस नहीं किए हैं. गहलोत ने विधायकों से उस राशि में से खर्च किये गये हिस्से को पार्टी से दिलाने की पेशकश की है ताकि विधायक बिना किसी दबाव के काम कर सके.

उन्होंने कहा, ‘‘जो संकट आया हमारे ऊपर... यह अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र शेखावत इन सबने मिलकर षडयंत्र किया.. पैसे बांट दिये राजस्थान के अंदर भी.. पैसे वापस ले नहीं ले रहे हैं वो लोग.. मुझे चिंता लगी हुई है.. पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं वो.. वापस क्यों नहीं मांग रहे है इनसे पैसा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां तक कह दिया हमारे विधायकों को जिससे पैसा लिया है मानलो 10 करोड़ लिया है.. 20 करोड़ लिया है जो भी लिया है.. कुछ खर्च कर दिया हो.. वो खर्च किया हुआ हिस्सा मैं दे दूंगा.. कांग्रेस से दिलवा दूंगा.’’गहलोत ने विधायकों से अमित शाह को पूरा पैसा वापस लौटाने को कहा है..‘‘उनका (अमित शाह का) पैसा मत रखो.. उसका पैसा रखोगे.. हमेशा अमित शाह आप पर दबाव बना कर रखेगा’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘वो गृहमंत्री भी हैं.. वो धमकायेगा, डरायेगा.. जैसे वो गुजरात में डराता, धमकाता है.. महाराष्ट्र में धमका कर शिवसेना के दो टुकडे कर दिये.. 25 विधायकों को ले गया.. बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं अमित शाह’. उन्होंने कहा ‘‘ मैंने विधायकों को कहा है.. तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं... भूलो माफ करो.. तुमने खर्च कर दिया करोड़, दो करोड़ बता दीजिये मुझे वो मै खाना पूर्ति करूंगा.’’. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को कहकर के.. उनका पैसा वापस दो आप लोग.. ताकि दबाव नहीं रहे आप लोगों पर और ईमानदारी से काम कर सको.. मै पूरा साथ दूंगा आपका’’

Ashok Gehlot

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?