दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने जेल में दवा, स्पेशल डाइट और तीन किताबों की भी मांग की है. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से गीता, रामायण और 'How Prime Ministers Decide' किताबें मांगी हैं.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने कहा, "केजरीवाल जाँच में सहयोग नहीं कर रहे है और सब बचने वाले जवाब दे रहे हैं." इसके बाद ED ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की जिसके बाद कोर्ट अब कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने केंद्र को घेरा और कहा, "ये तानाशाही है." CM केजरीवाल ने भी कोर्ट में पेशी से पहले मीडिया से कहा, "PM मोदी मनमानी कर रहे हैं."
Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल को 15 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया