दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की हिरासत से ही रविवार को जल मंत्रालय को आदेश जारी किया है जिसकी जानकारी मंत्री आतिशी मार्लेना ने दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आतिशी मार्लेना ने कहा, केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए सोच रहे हैं और दिल्ली के लोग केजरीवाल के परिवार का हिस्सा हैं...हिरासत में भी सीएम दिल्ली के लोगों की तकलीफों को लेकर काफी चिंतित हैं."
जल मंत्रालय को दिए आदेश की कॉपी दिखाते हुए मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केजरीवाल ने लिखा कि दिल्लीवासी पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं और तत्काल प्रभाव से लोगों की समस्याओं का हल निकाला जाए."
आतिशी मार्लेना ने बताया कि केजरीवाल ने आदेश में कहा, "दिल्लीवासियों को किसी भी सूरत में परेशानी नहीं होनी चाहिए." बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था और वो फिलहाल 28 मार्च तक ED की कस्टडी में हैं.