Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद आज शुक्रवार को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले की सुनवाई करेगी.
कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मामले की सुनवाई करीब 10.30 बजे हो सकती है. बता दें कि केजरीवाल को ED ने कथित शराब घोटाला मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
उधर, आम आदमी पार्टी ने AAP संयोजक की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता ने भी अरविंद केजरीवाल के परिवार से फोन कर बात की है.