दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. SC ने जमानत सात दिन बढ़ाने की अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना ही होगा. बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने 1 जून तक केजरीवाल को बेल दी थी, लेकिन केजरीवाल ने 8 जून तक जमानत बढ़ाने की अर्जी दाखिल की थी.
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि केजरीवाल को 10 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता से अंतरिम जमानत मिल गई थी. उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था. न्यायालय ने निर्देश दिया था कि केजरीवाल दो जून को आत्मसमर्पण करेंगे. इसके एक दिन पहले यानी 1 जून को सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: रफह में इजराइली हमले में 37 लोगों की मौत