वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 (budget 2023) का बजट पेश किया है. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया (mamta banerjee reaction) दी. उन्होंने इस बजट को जनविरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे आधा घंटा देते तो इससे बेहतर बजट बनती. यह गरीबों का बजट नहीं है, बल्कि आने वाले चुनाव का बजट है.
ये भी पढ़ें : Budget 2023: बजट भाषण में महिलाओं के लिए बल्ले-बल्ले! जानें क्या है महिला सम्मान बचत पत्र योजना?
सीएम ममता ने केंद्र पर निशान साधते हुए कहा कि इस बजट से आम लोगों, गरीबों, बेरोजगारों को कुछ भी लाभ होने वाला नहीं है. केंद्र ने अपनी राजनीतिक स्वार्थ साधते हुए बजट पेश किया है. कुछ ही दिनों बाद चुनाव होंगे. उसी चुनाव में फिर मौका पाने के लिए ऐसा बजट बनाया गया है.