Karnal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे. CM ने ऐलान किया कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा.
बता दें करनाल से ये यात्रा शुरू होकर पानीपत , सोनीपत से 80 किलो मीटर का सफर करते हुए सांपला के रास्ते रोहतक पहुंचेगी. पांचवें दिन झज्जर से गुरुग्राम पहुंचेगी. गुरुग्राम के रास्ते नूंह और नूंह से रेवाड़ी पहुंचेगी. 9वें दिन रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी 10वें दिन पहुंचेगी. यह यात्रा 82 किलोमीटर का सफर तय करके भिवानी से हांसी और भट्टू मंडी होते हुए 14वें दिन यात्रा ऐलनाबाद में पहुंचेगी. डबवाली, सिरसा से रतिया और के रस्ते नरवाना में पहुंचेगी.
ये भी पढ़े- Mumbai : सीट शेयरिंग तो पूरे देश में ही होनी चाहिए..बोले अरविंद केजरीवाल
वहीं 21वें दिन कैथल से कुरुक्षेत्र और 22वें दिन अंबाला से पंचकूला यात्रा पहुंचेगी. इस तरह यह यात्रा 25 दिन के बाद यमुनानगर से 78 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस करनाल में यात्रा का समापन होगा.