CM Nitish Kumar: Bihar में सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक, नीतीश के फैसले पर सबकी नजर

Updated : Aug 09, 2022 12:19
|
Editorji News Desk

Bihar JDU Meeting: Bihar में आज बैठकों का दौर है. जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच कुछ समय से चल रही खींचतान अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के घर आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि बैठक में गठबंधन के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सकता है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पार्टी छोड़ने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. वहीं आरजेडी ने भी सुबह 11 बजे से राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है.इसके लिए सभी नेताओं , सांसदों और विधायकों को पटना तलब किया गया है. 

बिहार में बैठकों का दौर

 सूत्रों के मुताबिक इसके बाद जेडीयू और आरजेडी के विधायकों की एक साथ पटना में बैठक होगी. इस बीच गठबंधन के मामले पर संयम दिखा रही बीजेपी भी पटना में आज बड़ी बैठक करने जा रही है. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अगर नीतीश बीजेपी को छोड़ कर आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस भी आज बैठक कर रही है. इसके अलावा जीतनराम मांझी भी शाम 7 बजे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे. लेकिन सबकी निगाह जेडीयू की बैठक और नीतीश कुमार के फैसले पर है. बैठक से एक दिन पहले जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जेडीयू के निर्विवाद नेता हैं. उनका पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता सम्मान करते हैं. इसलिए पार्टी में किसी विभाजन का सवाल ही नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा.’’


'एक और राजनीतिक पलटी' मारेंगे नीतीश?


नीतीश कुमार द्वारा ‘‘एक और राजनीतिक पलटी’’ मारने की अटकलों को तब और बल मिला जब वह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में  शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं वह नीति आयोग की रविवार को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए.
इसके बाद जेडीयू ने घोषणा की कि वह अपने किसी प्रतिनिधि को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी. जेडीयू के कोटे से आरसीपी सिंह मंत्री थे, जिन्हें राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने और दूसरा मौका नहीं मिलने पर इस्तीफा देना पड़ा. ये घटनाएं बताती हैं एनडीए में इन दोनों  सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

CM Nitish KumarBihar PoliticsBJP alliance

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?