Anand Mohan Singh News: बिहार के पूर्व बाहुबली आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर बिहार सरकार (Government of Bihar) को झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) ने नीतीश सरकार (Nitish government) और आनंद मोहन को नोटिस भेजा है और 2 हफ्तों में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से रिहाई से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड मांगा है. आनंद मोहन बिहार के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी (Convicted of killing DM G Krishnaiah) पाए गए थे. आनंद मोहन 27 अप्रैल को जेल से रिहा हुए थे.
दरअसल दलित IAS अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने बिहार सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार के जेल मैनुअल में बदलाव किए जाने पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट में न्याय जरूर मिलेगी.
जी कृष्णैया की पत्नी ने अपनी याचिका में बिहार सरकार का आदेश रद्द करने की मांग की है. उमा ने कहा कि मौत की सजा को जब उम्र कैद में बदला जाता है, तब दोषी को आजीवन जेल में रखा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट भी ऐसे फैसला दे चुका है. लेकिन इस मामले में दोषी को रिहा कर दिया गया. आनंद मोहन की रिहाई के बाद ही उमा ने कहा था कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेगी, उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी.
अब सुप्रीम कोर्ट अब बिहार सरकार और आनंद मोहन की दलील सुनेगा. फिर यह तय होगा कि इस तरह रिहाई की जा सकती है या नहीं. अगर आनंद मोहन के पक्ष में कोर्ट की दलील नहीं हुई तो उन्हें फिर से जेल जाना पड़ सकता है.