बुधवार को मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे.
खबर है कि इस कार्यक्रम में सात राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, मोतीलाल स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां चल रही हैं, VIP के जो भी प्रोटोकॉल होते है उसके आधार पर सुरक्षा की व्यवस्था कराई जा रही है.
कार्यक्रम में राजनीतिक दिग्गजों के जुटने के अनुमान है और इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Article 370 verdict: अनुच्छेद 370 को लेकर SC के फैसले पर चीन ने क्या कहा? जानिए