प्रज्वल रेवन्ना के स्कैंडल केस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस दौरान उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.
प्रज्वल रेवन्ना के स्कैंडल केस सामने आने के बाद कर्नटाक से दिल्ली तक सियासी बयानबाजी भी तेज है. बता दें कि इससे पहले एक मई को प्रज्वल रेवन्ना के स्कैंडल को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली चिट्ठी लिखी थी.
इस दौरान उन्होंने इस खत के जरिए पीएम से गुजारिश की है कि वह केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें. वह इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि उन्हें उक्त मामले में कानून का सामना करना पड़े.