यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है. दोनों सदन में एक दूसरे पर चुटकी लेने से नहीं चूकते हैं. मंगलवार को बजट पर बोलते हुए योगी ने अखिलेश के बच्चे वाले बयान के लिए उन पर तंज कसा. योगी ने कहा," आपमें (अखिलेश) और राहुल गांधी में ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक फर्क है, राहुल (Rahul gandhi) देश के बाहर देश की बुराई करते हैं और आप प्रदेश के बाहर प्रदेश की बुराई करते हैं."
बता दें कि अखिलेश यादव ने सोमवार को अपनी स्पीच के दौरान अपने बेसिक शिक्षा स्कूल के दौरे का जिक्र किया था. सपा प्रमुख ने कहा कि तब उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचानते हो? उस बच्चे ने कहा, हां आप राहुल गांधी हैं. अखिलेश के इस बयान पर पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा.
ये भी पढ़ें-PM Modi in Shimla: मोदी बोले- 2014 से पहले की तुलना में हमारी सीमाएं अब अधिक सुरक्षित
सीएम योगी ने अखिलेश के गोबर वाले बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा,"'आज तो गोबर से अगरबत्ती भी बन रहा है, अगर आप पूजा करते होंगे तो अगरबत्ती जरूर जलाते होंगे... मुझे लगता है कि अगर नेता प्रतिपक्ष गायमाता की सेवा किए होते तो गौमाता की भाषा बोले होते, लेकिन भैंस के दूध का ज्यादा असर भाषण में दिखाई दे रहा था." भाषण के दौरान सीएम का शायराना अंदाज भी देखने को मिला. अखिलेश के भाषण पर तंज कसते हुए उन्होंने दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ा, कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं.