इस साल सावन का महीना 58 दिनों तक चलेगा.सावन महीने के पहले दिन जहां देश के तमाम शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. वही सूबे के मुखिया सीएम योगी भी इससे अछूते नहीं रहे . यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने के पहले दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.
इस दौरान योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रुद्राभिषेक करते दिखें. इस दौरान सीएम योगी ने हवन भी किया.इससे पहले सीएम योगी ने सावन महीने को लेकर एक ट्वीट भी किया.
सीएम योगी ने कहा कि सभी प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को देवाधिदेव महादेव के पावन 'श्रावण मास' के शुभारंभ की अनंत शुभकामनाएं!बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही प्रार्थना है।हर हर महादेव!
ये भी पढ़े:सावन के पवित्र महीने की शुरुआत आज से, शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़
बता दे कि सावन का महीना भोलेनाथ के प्रति भक्ति और आस्था का प्रतीक माना जाता है. सावन में भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से ही देश के तमाम मंदिरों में देखी जा रही है.
सावन के महीनें मं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई विधियों से पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं. देश के तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही है.