Illegal Mining in UP : यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) खनन माफिया (Illegal Mining) के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस बाबत अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए अधिकारियों से खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई करने, संपत्ति जब्त करने और 10 दिनों में सीएमओ (CMO) में रिपोर्ट भेजने को कहा है.
इसे भी पढ़ें: HP: कुल्लू में खाई में जा गिरी टूरिस्टों से भरी ट्रैवलर बस...दर्दनाक हादसे में 7 की मौत, 10 घायल
खबर के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी और मुरादाबाद में अवैध खनन की घटनाओं से खासा नाराज हैं और इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. सीएम ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू किया जाना जरूरी है. साथ ही खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो और उनकी संपत्ति जब्त की जाए. इसके अलावा सीएम ने ड्रग, शराब, भू माफिया, गो-तस्करी जैसे अवैध गतिविधियां चलाने वाले सभी अराजक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई को कहा.
इसे भी पढ़ें: Mukul Rohatgi: अटॉर्नी जनरल बनने से मुकुल रोहतगी का इनकार, थैंक्यू बोल ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
सीएम ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.