आपने भगवानों के मंदिर देखें होंगे, लेकिन आज मुख्यमंत्री का भी मंदिर (Yogi Adityanath Temple) देख लीजिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए लोगों की दीवानगी कुछ ऐसी है, कि उनके एक समर्थक ने मंदिर ही बना दिया. इस मंदिर का निर्माण अयोध्या (Ayodhya) से 15 किलोमीटर दूर मौर्य का पुरवा गांव में किया गया है. जिसमें बकायदा किसी भगवान की तरह उनका भक्त प्रभाकर मौर्य (Prabhakar Maurya) आरती भी करता है. पूजा करने के लिए अलग से योगी आदित्यनाथ की आरती भी बनाई गई है. मंदिर में सुबह-शाम आरती भी होती है और प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. मंदिर में सीएम योगी को राम के अवतार में दिखाया गया है.
कौन है सीएम योगी भक्त प्रभाकर ?
सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य एक यूट्यूबर (Youtuber Prabhakar Maurya) हैं और योगी के समर्थन में अब तक 500 से ज्यादा गाने गा चुके हैं. यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई से ही उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया है. प्रभाकर का कहा है कि मैंने 2015 में संकल्प लिया था कि जो अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगा, उसका मंदिर बनाकर पूजा करूंगा.
Chandigarh Hostel Video Leak: बेटियां कैसे रहेंगी सुरक्षित, डिजिटल चुनौतियों का जवाब क्या?
मंदिर पर अखिलेश यादल का तंज
सीएम योगी का मंदिर बनाने के बाद प्रभाकर बहुत खुश हैं, लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पर तंज किया. उन्होंने मंदिर बनाने से जुड़ी खबर को ट्वीट कर लिखा- ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन ?