CM Yogi in Lucknow: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब कानून का राज है और माफिया किसी को भी डरा नहीं सकते. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में बीते छह सालों में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है.
प्रदेश में निवेशकों की एक-एक कदम पर होगी सुरक्षा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निवेश करने वालों के हर कदम पर सुरक्षा की जायेगी. यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी की पहचान को खत्म कर दिया गया. अब यूपी की प्रगति किसी से छिपी नहीं है. कानपुर कभी कपडा उघोग का केन्द्र था. यूपी की पहचान फिर से वापस आ रही है.