CNG Rate in Delhi: शनिवार को दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दामों में कटौती की है. नए रेट के मुताबिक दिल्ली में अब CNG 6 रुपए घटकर 73.59 रुपए हो गई हैं. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने घरेलु गैस की कीमतों में नया फार्मूला लागू किया है जिसका असर अब CNG और PNG के दामों पर दिखने लगा है. इससे पहले अडानी ग्रुप ने भी शुक्रवार को CNG की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटाया था.
PM Modi: 'मिशन दक्षिण' पर पीएम मोदी, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत समेत कई परियोजनाओं की दी सौगात