वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने जैसे ही अपना खाना खोला तो उसे उसमें मरा हुआ कॉकरोच मिला...ये मोमेंट पैसेंजर के लिए बेहद शॉकिंग था. सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें खाने में मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट की मानें तो यह मील पैसेंजर को IRCTC की तरफ से दिया गया था.
खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिलते ही पैसेंजर आगबबूला हो गया और उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये फोटो शेयर करते हुए ये घटना बताई. पैसेंजर ने इस पोस्ट के कैप्शन में आईआरसीटीसी, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया. खबर है कि पोस्ट सामने आने के बाद IRCTC ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआरसीटीसी ने यात्री के पोस्ट पर लिखा कि, "आपके अनुभव के लिए हमें बेहद खेद है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है."
Dominos के बाद Ayodhya में खुलेगा KFC, परोसेगा शाकाहारी खाना