दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि बुधवार को राजधानी दिल्ली में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन मौसम विभाग (weather department)की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का कहर जारी रहने वाला है. उधर यूपी के कई जिलों में पारा सात डिग्री से नीचे लुढ़क गया और देर रात तक सर्द हवाओं के दौर ने गलन बढ़ा दी है. तेज हवाओं की वजह से कोहरे में थोड़ी कमी देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के पश्चिमी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा है. आने वाले अगले दो दिनों तक तापमान (temperature)में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद पारा फिर गिरेगा. इसके अलावा सर्द हवाएं अभी और परेशान कर सकती है.
ये भी देखे:TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब, दिल्ली-हरियाणा और उत्तर राजस्थान के तापमान में आज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जिससे लोगों को ठंड से भारी राहत मिल सकेगी.
ये भी पढ़े:यमुना एक्सप्रेस वे पर गैंगरेप की वारदात, शेयरिंग कैब से घर जा रही थी महिला...3 अरेस्ट