जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली में लोगों को ठिठुरन और कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं राजस्थान में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई.
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते राजस्थान में मौसम साफ रहने की बात कही है. सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
बात अगर हरियाणा की करें तो सुबह और शाम के समय राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.
वहीं ओडिशा के पुरी, गंजम, कालाहांडी और कोरापट समेत अन्य जिलों में भी कोहरे के चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सड़क पर सतर्कता बरतने को कहा गया है.