दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है. हालांकि हवा की वजह से घने कोहरे और प्रदूषण से राहत मिली है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 12 और 13 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. खास बात ये है कि मौसम विभाग ने 15 जनवरी के बाद एक बार फिर से शीतलहर की वापसी का अंदेशा जताया है. साथ ही 14 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना भी जताई है.
ये भी पढ़े:80C में छूट... इंश्योरेंस पर मिले और राहत... बजट से क्या चाहता है देश का सैलरीड क्लास?
बढ़ सकता है शीतलहर का प्रकोप
उधर मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh)समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने और पहाड़ों से आने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में एक बार फिर से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.
ये भी देखे:3 महीने में चीन से ज्यादा होगी भारत की आबादी! UN रिपोर्ट का दावा