मॉनसून की विदाई के बाद जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ठंडा हो रहा है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर को वायु प्रदूषण ने अपनी चपेट में ले लिया है. उत्तर भारत में मौसम के करवट लेने का सिलसिला जारी है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश का प्रेडिक्शन है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है.
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सुबह-शाम सिहरन बढ़ने लगी है. बात अगर राजस्थान की करें तो यहां एंटी साइक्लोन का असर दिखेगा और यहां मौसम की स्थिति में कोई खास चेंज देखने को नहीं मिलेगा.
हालांकि, गुजरात का मौसम अब भी गर्म बना हुआ है. राज्य के भुज में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
MP Election: सीएम शिवराज सिंह चौहान का तंज- 'कांग्रेस आ गई तो न लाडली रहेगी, न ही बहना'