दिल्ली में अगले एक से दो दिनों तक सुबह के वक्त हल्की धुंध दिखाई देने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट से राजधानी में हल्की सिहरन बढ़ेगी. इस वीकेंड दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाए रहने का प्रेडिक्शन है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हल्की ठंडक होने और तापमान में गिरावट होने की बात कही गई है. उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में सुबह-शाम धुंध रहने का भी अनुमान जताया गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है.
तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे में केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर मध्यम और भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में और घुलेगा जहर? जानिए किन 6 दिन आपको रहना होगा बेहद सावधान...